देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने गोंदिया बस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा है।

नयी दिल्ली, 29 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा है।

उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

गोंदिया जिले में शुक्रवार दोपहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पलट जाने से कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के गोंदिया में बस हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

यह हादसा उस समय हुआ, जब एमएसआरटीसी बस ‘शिव शाही’ 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी, लेकिन एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश में सदाकरजुनी तालुका के दाव्वा गांव में बस पलट गई।

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\