Har Ghar Tiranga Campaign: प्रधानमंत्री मोदी ने की 'हर घर तिरंगा' अभियान को यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील
PM Modi - Photo Credits ANI

नयी दिल्ली, 9 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील की. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर (डीपी) पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया और इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया.

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जैसे-जैसे इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं. मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे का सम्मान करने में मेरा साथ दें." उन्होंने लोगों से हर घर तिरंगा डाट कॉम पर अपनी सेल्फी साझा करने का भी आग्रह किया. यह भी पढ़ें : फिलहाल मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर चिंता की जरूरत नहीं: केरल मुख्यमंत्री

आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार नौ अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाती है. यह 15 अगस्त को समाप्त होता है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली निकालने को कहा है. भाजपा के कार्यकर्ता इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं.