Teachers’ Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण में की शिक्षकों के योगदान की सराहना, ट्वीट कर Teacher's Day की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को गढ़ने के उनके प्रयासों के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा. अपने संबोधन में उन्होंने गुमनाम नायकों की कहानी सामने लाने के लिए शिक्षकों से इसके लिए तैयारी शुरू करने और एक माहौल बनाने की दिशा में काम शुरू करने का आह्वान किया था.

Teachers’ Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण में की शिक्षकों के योगदान की सराहना, ट्वीट कर Teacher's Day की दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 5 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के मौके पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को गढ़ने के उनके प्रयासों के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "राष्ट्र निर्माण और छात्रों को गढ़ने में हमारे मेहनती शिक्षकों के योगदान के प्रति हम सदैव आभारी रहेंगे. शिक्षक दिवस के मौके पर अपने शिक्षकों के अतुलनीय प्रयासों के लिए हम उनका आभार जताते हैं."

इस अवसर पर मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2020 Wishes: देश में मनाया जा रहा है शिक्षक दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों से बेहतर कौन देश के भव्य इतिहास से हमारे जुड़ाव को और गहरा कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने पिछले रविवार के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के उस अंश को भी साझा किया जिसमें उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों को सामने लाने का आग्रह किया था. अपने संबोधन में उन्होंने गुमनाम नायकों की कहानी सामने लाने के लिए शिक्षकों से इसके लिए तैयारी शुरू करने और एक माहौल बनाने की दिशा में काम शुरू करने का आह्वान किया था.


संबंधित खबरें

World Teachers Day 2024: डिजिटल युग में शिक्षक! जानें इस युग में शिक्षण आसान हुआ है या बढ़ी हैं चुनौतियां?

Teachers Day 2024: चुनौतियों के समाधान और शिक्षकों के सशक्तिकरण का समय

छात्रों की लड़ाई की आवाज सुनकर क्लास की तरफ दौड़ी टीचर, पहुंचते ही मिला मजेदार सरप्राइज, देखें दिल छू लेने वाला Viral Video

UP के स्कूलों में होगा भगवद गीता और रामचरितमानस का पाठ, CM योगी ने की आध्यात्मिक शिक्षा की वकालत

\