जरुरी जानकारी | इंदौर मंडी में चना कांटा, मसूर, तुअर, उड़द के भाव में तेजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को चना कांटा 50 रुपये, मसूर 50 रुपये, तुअर 100 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।

इंदौर, 15 जून स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सोमवार को चना कांटा 50 रुपये, मसूर 50 रुपये, तुअर 100 रुपये और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई.

दलहन

चना (कांटा) 4175 से 4200,

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

मसूर 5500 से 5550,

मूंग 6700 से 6800, हल्की 6400 से 6600,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 4600 से 5100, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 5500 से 5550, तुअर कर्नाटक 5600 से 5650 रुपये,

उड़द 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 7700 से 7700,

तुअर दाल फूल 7800 से 8000,

तुअर दाल बोल्ड 8100 से 8300,

चना दाल 5200 से 5700,

मसूर दाल 6800 से 7200,

मूंग दाल 8400 से 9000,

मूंग मोगर 9600 से 10100

उड़द दाल 8100 से 8400,

उड़द मोगर 9200 से 9800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8100 से 9500,

तिबार 7000 से 8000,

दुबार 6000 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4700 से 7000,

कालीमूंछ 6900 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2800,

हंसा सैला 2500 से 2700,

हंसा सफेद 2300 से 2500,

पोहा 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\