देश की खबरें | भारत में पिछली सरकारों ने लोगों को अन्य देशों में 20वीं सदी में उपलब्ध सुविधाएं भी नहीं दीं : मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश की पिछली सरकारों पर लोगों को वे सुविधाएं भी नहीं देने का आरोप लगाया, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों को 20वीं सदी में और गुजरात के लोगों को कुछ साल पहले से ही उपलब्ध थीं।

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 13 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देश की पिछली सरकारों पर लोगों को वे सुविधाएं भी नहीं देने का आरोप लगाया, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों को 20वीं सदी में और गुजरात के लोगों को कुछ साल पहले से ही उपलब्ध थीं।

उन्होंने नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद यहां ऊना जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-ऊना का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको 20वीं सदी के साथ-साथ 21वीं सदी की सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। ‘न्यू इंडिया’ अतीत की चुनौतियों से पार पा रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता अब हर चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को सत्ता में लाने की प्रवृत्ति छोड़ देगी। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और हिमाचल प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें आपकी जरूरतों को समझने में नाकाम रही थीं। मेरी सरकार न सिर्फ आपकी जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि इसे पूरी ताकत से कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि ऊना में फार्मा, शिक्षा और रेलवे परियोजनाओं की शुरुआत होने से क्षेत्र के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश के लिए कई हजार करोड़ रुपये के उपहारों की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।’’

मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, उनसे लोगों को काफी फायदा होगा।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देवभूमि’ हिमाचल में प्रकृति की कृपा है, लेकिन पिछली सरकारों ने विकास की खाई को भरने के लिए कोई काम नहीं किया और विकास की उम्मीदों के बीच बहुत बड़ा फासला था। उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता में आने के बाद हमने न सिर्फ उस कमी को पूरा किया, बल्कि विकास का एक नया अध्याय भी लिखा।’’

मोदी ने कहा कि वह हमेशा से हिमाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी को लेकर चिंतित थे, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत राज्य के विकास में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पूरी दुनिया को दवाओं की ताकत दिखाई है और हिमाचल प्रदेश ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस कार्य में उल्लेखनीय योगदान किया है।

उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क राज्य के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा और दवाओं के उत्पादन के लिए कच्चे माल की उपलब्धता होने से अन्य देशों पर निर्भरता खत्म होगी।

मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ऊना में बल्क ड्रग पार्क परियोजना में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि पार्क से राज्य में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।

मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कच्चे माल की उपलब्धता और उत्पादन होने से दवाएं सस्ती होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरे हिमाचल प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहल से इसके छात्रों को काफी फायदा होगा।

ऊना में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैंने यहां लंबा समय बिताया है। जब भी मैं ऊना आता हूं, तो मेरी आंखों के सामने पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। मुझे मां चिंतपूर्णी (मंदिर) को नमन करने और आशीर्वाद लेने का अवसर मिला है।’’

प्रधानमंत्री के ऊना के पेखुबेला हेलीपैड पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की विभिन्न ‘‘उपलब्धियों’’ को गिनाया और लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को वोट देने का आग्रह किया।

इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाना संभव बनाया, जबकि पिछली कांग्रेस सरकारें उनसे सुविधाएं छीनती थीं।

प्रधानमंत्री ने ऊना से नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह देश में शुरू की गई चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की होने के साथ-साथ कम अवधि में तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। दिल्ली जाने के मार्ग में यह अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब में रुकेगी। ट्रेन की शुरूआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने की उम्मीद है। यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

मोदी ने हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी, जिसे 1,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। यह पार्क एपीआई (दवा के चिकित्सकीय गुणों के लिए जिम्मेदार यौगिक) आयात पर निर्भरता घटाने में मदद करेगा। इससे लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

मोदी ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)-ऊना को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने 2017 में रखी थी। मोदी चंबा जिले के चोगन मैदान में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछले पांच वर्षों में यह उनका हिमाचल प्रदेश का नौवां दौरा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\