लाहौर, 13 फरवरी तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस के पहली बार लिये गये पांच विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
प्रिटोरियस ने चार ओवर में महज 17 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर महज 144 रन बना सकी । दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और पिटे वान बिलजॉन ने 42-42 रन का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की अहम साझेदारी की। डविड मिलर (नाबाद 25) और कप्तान हेनरिच क्लासेन (नाबाद 17) ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
इससे पहले पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन बनाये जबकि फहीम अशरफ ने आखिरी ओवरों में 12 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मैन ऑफ द मैच प्रिटोरियस के पांच विकेट के अलावा एंडिले फेहलुक्वाये और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाये।
श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)