खेल की खबरें | बार्सीलोना के अध्यक्ष अपने खिलाफ 20,000 से अधिक हस्ताक्षर के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे

बारटोम्यू और उनके बोर्ड को मतदान का सामना करने की याचिका पर क्लब के 20,000 से अधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर किये हैं।

बारटोम्यू ने स्थानीय चैनल टीवी3 से कहा, ‘‘ कोई भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहा है।’’

यह भी पढ़े | DC Vs KXIP IPL Match 2020: आज दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगी भिड़ंत.

नेतृत्व में बदलाव की मांग की यचिका पर गुरुवार को क्लब के 20,687 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। यह संख्या कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक है जो किसी मामले पर मतदान के लिए जरूरी है।

बड़ी संख्या में सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद स्थानीय मीडिया में कयास लगाये जा रहे थे कि बारटोम्यू इस्तीफा दे सकते हैं।

यह भी पढ़े | MI vs CSK 1st IPL Match 2020: शानदार प्रदर्शन के लिए Ambati Rayudu को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’.

उन्होंने कहा, ‘‘ इस संख्या (हस्ताक्षर करने वालों का) ने मुद्दे को उठाने वालों को भी हैरान कर दिया। बोर्ड हालांकि अपना काम जारी रखेगा जिससे प्रतिस्पर्धी टीम का गठन हो सके।’’

पिछले महीने चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली करारी शिकस्त (8-2) और फिर दिग्गज लियोनेल मेस्सी के क्लब छोड़ने के इरादे के बाद से बोर्ड में बदलाव की मांग उठ रही है।

सभी हस्ताक्षरों की वैधता जांच के बाद मतदान कराये जाने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)