देश की खबरें | राज्यपाल सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यपालों और उनके जीवनसाथियों से मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन से पहले बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उनके जीवनसाथियों से मुलाकात की।

नयी दिल्ली, एक अगस्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन से पहले बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उनके जीवनसाथियों से मुलाकात की।

राज्यपाल सम्मेलन शुक्रवार और शनिवार को होगा।

राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उनके जीवनसाथियों से मुलाकात की। राज्यपालों का सम्मेलन दो और तीन अगस्त, 2024 को आयोजित किया जाएगा।’’

राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार से शुरू हो रहे राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और आदिवासी क्षेत्रों में विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू की अध्यक्षता में होने वाला यह राज्यपालों का पहला सम्मेलन होगा।

इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और अन्य केन्द्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंडे में तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और विश्वविद्यालयों की मान्यता तथा आदिवासी क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और प्रखंडों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे विशेष ध्यान वाले क्षेत्रों का विकास शामिल है।

सम्मेलन में 'माई भारत', 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'एक वृक्ष मां के नाम' जैसे अभियानों में राज्यपालों की भूमिका, प्राकृतिक खेती, जनता से संपर्क बढ़ाने और राज्य में केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\