विदेश की खबरें | राष्ट्रपति बाइडन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को चीन दौरे पर भेज सकते हैं
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

व्हाइट हाउस द्वारा विदेश नीति को लेकर यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब राष्ट्रपति बाइडन का कार्यकाल समाप्त होने में कुछ ही महीने बाकी हैं।

सूत्रों ने बताया कि सुलिवन की अपने चीनी समकक्ष वांग यी से अगले सप्ताह मुलाकात होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि व्हाइट हाउस जल्द ही इस यात्रा के संबंध में घोषणा करेगा।

सुलिवन ने कई बार चीनी अधिकारियों से मुलाकात की है, ताकि दोनों आर्थिक प्रतिद्वंद्वियों के जटिल संबंधों पर चर्चा की जा सके, लेकिन यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी।

सुलिवन की चीन की उच्च-स्तरीय यात्रा संभावित रूप से बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच एक और आमने-सामने की बैठक का आधार तैयार कर सकती है।

दोनों नेताओं ने पिछले साल नवंबर में मुलाकात की थी। इस दौरान बाइडन और चिनफिंग के बीच करीब चार घंटे की बैठक हुई थी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)