ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उसके अधिसूचित क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और वह ऐसे भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखेगा.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: PTI)

ग्रेटर नोएडा (उप्र), 7 मई : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) प्राधिकरण ने उसके अधिसूचित क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और वह ऐसे भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखेगा.ने उसके अधिसूचित क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है और वह ऐसे भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखेगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों से अवैध कब्जा करने वाले लोगों की सूची दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा है. प्राधिकरण इन लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखेगा. इनके नाम भू-माफियाओं की सूची में भी शामिल कराए जाएंगे. यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी मामला: एनआईए ने MP में 11 जगहों पर छापेमारी की

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शुक्रवार शाम को अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें सख्त निर्देश जारी किया. बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर विस्तृत चर्चा की गई.

Share Now

\