देश की खबरें | राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाने के लिए सुल्तानपुर के धोपाप धाम में तैयारियां जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
भाजपा की सुल्तानपुर इकाई के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि धोपाप धाम मन्दिर परिसर को इस अवसर पर 51 हजार दीपों और बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया जाएगा।
पौराणिक आख्यानों के अनुसार, भगवान राम ने त्रेता युग में रावण वध के बाद ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए ऋषियों की सलाह पर इसी स्थान पर गोमती नदी में स्नान किया था और ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। यह स्थान अयोध्या से 80 किलोमीटर की दूरी पर लंभुआ तहसील में स्थित है।
माना जाता है कि धूप धाम को त्रेता युग में भगवान राम के बेटे कुश ने स्थापित किया था। भगवान राम ने जिस स्थान पर स्नान किया था उसे राम घाट के नाम से जाना जाता है।
रघुवंशी ने बताया कि इस पौराणिक स्थल पर 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय नेताओं के सहयोग से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)