प्रणय मलेशिया ओपन क्वार्टर फाइनल में, त्रिसा . गायत्री हारे

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो को हराकर मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया . दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एक घंटे चार मिनट तक चला मुकाबला 21 .

प्रणय मलेशिया ओपन क्वार्टर फाइनल में, त्रिसा . गायत्री हारे
बैडमिंटन प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo credit: Twitter)

कुआलालंपुर, 12 जनवरी : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो को हराकर मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया . दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एक घंटे चार मिनट तक चला मुकाबला 21 . 9, 15 . 21, 21 . 16 से जीता . अब उनका सामना मलेशिया के एंग जी योंग या जापान के कोडाइ नाराओका से होगा . वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा ने हरा दिया .

दुनिया में 16वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 14वीं रैंकिंग वाली स्टोएवा बहनों ने 21 . 13, 15 . 21, 21 . 17 से मात दी .

प्रणय का चिको से यह दूसरा मुकाबला था जिससे वह सैयद मोदी इंटरनेशनल 2018 में हार चुके थे . प्रणय ने शानदार शुरूआत करके जल्दी ही 7 . 5 से बढत बना ली . ब्रेक के समय उनके पास 11 . 5 की बढत थी . पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में प्रणय पर प्रतिद्वंद्वी भारी पड़ा . चिको ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रणय को गलतियां करने पर मजबूर किया और दूसरा गेम जीत लिया . निर्णायक गेम में प्रणय ने चिको को कोई मौका नहीं दियाा . अपने शानदार रिटर्न और क्रॉसकोर्ट स्मैश के दम पर उन्होंने 17 . 12 की बढत बना ली . बैकलाइन पर एक और शॉट से उन्हें छह मैच प्वाइंट मिले . चिको ने भी दो मैच प्वाइंट बचाये लेकिन अगला नेट में चला गया . यह भी पढ़ें :2023 Men’s FIH Hockey World Cup: 1971 में कैसे हुई थी पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरुआत, जानें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध से जुड़ा है इतिहास

वहीं रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक 2020 खेल चुकी स्टोएवा बहनें त्रिसा और गायत्री पर शुरू ही से भारी पड़ी . उन्होंने जल्दी ही 6 . 0 की बढत बना ली हालांकि एक समय उनकी बढत 12 . 9 की ही रह गई थी लेकिन भारतीय जोड़ी लय कायम नहीं रख सकी . दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की और इसे जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा . तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 6 . 4 की बढत बना ली थी लेकिन बुल्गारिया की टीम ने वापसी करके स्कोर 14 . 14 कर लिया . इसके बाद से उन्होंने भारतीय जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया . अब त्रिसा और गायत्री अगले सप्ताह इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में फ्रांस की मार्गोट लैम्बर्ट और अन्ने त्रान से खेलेंगी.


संबंधित खबरें

IND vs ENG, 1st T20I 2025 Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, अभिषेक शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का पूरा हाइलाइट्स

International Cricket Match Schedule For Tomorrow: कल क्रिकेट में इन टीमों के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण सहित 23 जनवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

जनवरी की खिली धूप से बढ़ा तापमान, क्या खत्म हो गई ठंड? या फिर गिरेगा पारा

AUS W vs ENG W, 2nd T20I Match 2025 Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\