देश की खबरें | प्रकाश आंबेडकर नीत वीबीए ने ‘ईवीएम विरोधी’ आंदोलन की घोषणा की, तीन दिसंबर से हस्ताक्षर अभियान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ महाराष्ट्र भर में आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।
मुंबई, दो दिसंबर पूर्व सांसद प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ महाराष्ट्र भर में आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।
पार्टी ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में वीबीए चुनावों में इन मशीनों के इस्तेमाल के खिलाफ तीन दिसंबर को हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी और यह आंदोलन 16 दिसंबर तक जारी रहेगा।
ईवीएम विरोधी आंदोलन शुरू करने का निर्णय रविवार को पुणे में आयोजित वीबीए की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। यह बैठक राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों के दस दिन बाद हुई, जिसमें सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल किया था।
बीस नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत दर्ज की थी। भाजपा 132 सीट के साथ आगे रही थी, जबकि शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीट मिली थीं।
समाज सुधारक बी.आर. आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाला क्षेत्रीय संगठन महाराष्ट्र चुनाव में अपना खाता खोलने में विफल रहा।
वीबीए ने ईवीएम के खिलाफ अपने आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से तेज करने की चेतावनी दी। महाराष्ट्र चुनाव में विपक्षी दलों की हार ने ईवीएम की ‘‘विश्वसनीयता’’ पर पुरानी बहस को फिर से हवा दे दी है और भाजपा के कुछ प्रतिद्वंद्वी दलों ने चुनाव में मतपत्रों के इस्तेमाल की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)