नयी दिल्ली, 13 अगस्त देश के बिजली उत्पादन में 2023 की अप्रैल-जून तिमाही में 1.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17.1 प्रतिशत था।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिजली उत्पादन इस साल मार्च में 1.6 प्रतिशत और अप्रैल में 1.1 प्रतिशत घटा है। बिजली उत्पादन मई में 0.9 प्रतिशत और जून में 4.2 प्रतिशत बढ़ा।
आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून में बिजली उत्पादन 1.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17.1 प्रतिशत था।
उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण बिजली उत्पादन, मांग और खपत प्रभावित हुई, जिसके कारण एयर कंडीशनर जैसे उपकरणों का कम उपयोग हुआ।
आंकड़ों के मुताबिक बिजली उत्पादन जनवरी में 12.7 प्रतिशत और इस साल फरवरी में 8.2 प्रतिशत बढ़ा।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि जुलाई के बाद बिजली उत्पादन में सुधार होगा।
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि इस साल जुलाई में बिजली की खपत 6.4 प्रतिशत बढ़कर 136.44 अरब यूनिट हो गई, जो 2022 के इसी महीने में 128.25 अरब यूनिट थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)