कोलकाता में लगाए गए अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर, लिखा- 'छह महीने में नयी टीएमसी'
कोलकाता के कईं इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि ''छह महीने में नयी और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आएगी।''
कोलकाता, 17 अगस्त : कोलकाता के कईं इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि ''छह महीने में नयी और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आएगी.''
यह पोस्टर ज्यादातर दक्षिण कोलकाता के हाजरा और कालीघाट इलाके में लगाए गए थे. ज्ञात हो दोनों इलाके भवानीपुर में स्थित टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री के आवास के निकट हैं. यह भी पढ़ें : Maharashtra: गोंदिया में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे 3 डब्बे; 50 से ज्यादा यात्री घायल
हालांकि, किसी भी पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीरें नहीं थीं. पार्टी के अधिकांश नेता इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रहे. वहीं, अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं है.
संबंधित खबरें
Abhishek Banerjee on ECI: 'आधी-अधूरी जानकारी लीक मत करो, सच सामने लाओ': चुनाव आयोग पर भड़के अभिषेक बनर्जी
पश्चिम बंगाल में एसआईआर पर घमासान, टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग
टीएमसी विधायक को इकबाल अंसारी की नसीहत, 'मस्जिद के नाम पर राजनीति करने की जरूरत नहीं'
TMC सांसद Mahua Moitra फिर विवादों में, नस्लवादी द्वारा भारतीयों को 'Brain Dead' कहने पर लिखा 'Agree'; हुईं ट्रोल
\