देश की खबरें | भारतीयों के लिये वैध परमिट के साथ बहुत जल्द भारत से कुछ उड़ानों की संभावना:यूएई के राजदूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत ने यहां बुधवार को कहा कि उनके देश के लिये वैध निवास की अनुमति या ‘‘वर्क परमिट’’ रखने वाले भारतीयों के वास्ते जल्द ही भारत से कुछ उड़ानों का परिचालन होने की संभावना है।

नयी दिल्ली, आठ जुलाई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत ने यहां बुधवार को कहा कि उनके देश के लिये वैध निवास की अनुमति या ‘‘वर्क परमिट’’ रखने वाले भारतीयों के वास्ते जल्द ही भारत से कुछ उड़ानों का परिचालन होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया था। इसके बाद कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिये इन्हें भारत से यूएई और अन्य देशों के लिये अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें बहाल करने की मांग की थी।

यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.

अल बाना ने पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक वेब सेमिनार में कहा, ‘‘एक सवाल पूछा जाता है कि उन भारतीय नागरिकों का क्या होगा, जो भारत में हैं और जिनके पास यूएई के लिये वैध निवास की अनुमति और वर्क परमिट है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘समस्या यूएई में नहीं है। असल में समस्या भारत में है। भारत ने अपने हवाईअ्डों को नहीं खोला है। वे विदेशी एयरलाइनों को भारत में आने की अनुमति नहीं दे रहे। ’’

यह भी पढ़े | कोरोना के बिहार में 749 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 13,274 हुई: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उनहोंने कहा कि यूएई विदेश मंत्रालय और नागर विमानन मंत्रालय से इस विषय पर बातचीत कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि बहुत जल्द हम इसका हल कर लेंगे और कुछ उड़ानें उन भारतीयों के लिये भी होगी, जिनके पास निवास की वैध अनुमति एवं वर्क परमिट और पहचान एवं नागरिकता के लिये संघीय प्राधिकरण मंजूरी है तथा कोविड-19 पीसीआर जांच हो चुकी है। ’’

उन्होंने कहा कि यूएई ने अपने हवाईअड्डे खोल दिये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\