Pune Porsche Car Accident Case: पोर्श कार दुर्घटना की जांच में पता चला कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे

महाराष्ट्र के पुणे में कल्याणी नगर में हुई पोर्श कार दुर्घटना की जांच में पाया गया है कि कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, बल्कि तीन नाबालिग थे. इस दुर्घटना में दो युवा आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी.

Pune Car Accident Accused Car (Photo Credits ANI)

पुणे, 20 अगस्त : महाराष्ट्र के पुणे में कल्याणी नगर में हुई पोर्श कार दुर्घटना की जांच में पाया गया है कि कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, बल्कि तीन नाबालिग थे. इस दुर्घटना में दो युवा आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी.

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि 19 मई को जब कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी तब कार में चार लोग सवार थे जिनमें कार चला रहा 17 वर्षीय किशोर, उसके दो नाबालिग दोस्त और किशोर के परिवार का चालक था. यह भी पढ़ें : Jharkhand Politics: चंपई सोरेन के अगले कदम पर सस्पेंस, CM हेमंत सोरेन से मिले झामुमो विधायक, BJP की कोर कमेटी ने की बैठक

लेकिन आरोपपत्र में शामिल चौथे नाबालिग के बयान के अनुसार, दुर्घटना के बाद जब भीड़ ने उन्हें कार से बाहर निकाला और पीटना शुरू किया तो वह भाग निकला. उसने एक ऑटो-रिक्शा लिया और घर पहुंचा.

Share Now

\