विदेश की खबरें | निमोनिया से पीड़ित पोप सुकून से सोए, सुबह नाश्ता किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

हालांकि 88 वर्षीय पोप के इस संक्रमण से उबरने को लेकर चिंताएं हैं।

वेटिकन के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि रोम के जेमेली अस्पताल में पांच दिन से भर्ती फ्रांसिस रात को सुकून से सोए और उन्होंने सुबह नाश्ता किया।

वेटिकन ने पोप के मंगलवार को निमोनिया से पीड़ित होने की पुष्टि की और कहा कि फ्रांसिस के श्वसन संक्रमण में अस्थमा संबंधी ब्रोंकाइटिस भी शामिल है।

एक सप्ताह तक चली ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद फ्रांसिस को शुक्रवार को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चिकित्सा कर्मियों ने सोमवार को पाया कि वह ‘पॉलीमाइक्रोबियल रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फैक्शन’ से पीड़ित हैं।

ब्रोंकाइटिस से निमोनिया हो सकता है, जो फेफड़ों की वायु थैलियों का गहरा और कहीं अधिक गंभीर संक्रमण है।

वेटिकन ने यह नहीं बताया कि फ्रांसिस पर दवाइयों का क्या असर हो रहा है। हालांकि उन्हें बुखार नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)