खेल की खबरें | पोप ने इंग्लैंड को 36 रन की बढत दिलाई

लंदन, तीन सितंबर ओली पोप की धैर्यपूर्ण पारी की मदद से इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक सात विकेट पर 227 रन बनाकर भारत पर 36 रन की बढत बना ली।

भारतीय तेज गेंदबाज बल्लेबाजी के लिये मददगार होती जा रही पिच पर लय कायम नही रख सके । चाय ब्रेक के समय पोप 143 गेंद पर 74 और क्रिस वोक्स सात गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

दूसरे सत्र का पहला विकेट मोहम्मद सिराज को मिला जिन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ (37) को लंच के बाद पांचवें ओवर में आउट किया । इसके साथ ही पोप और बेयरस्टॉ के बीच 89 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया ।

पोप ने इसके बाद मोईन अली (35) के साथ 71 रन की साझेदारी की । क्रीज पर जम चुके मोईन ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया । स्लॉग स्वीप लगाने के चक्कर में वह कवर में कैच थमा बैठे ।

जसप्रीत बुमराह इससे पहले मोईन को पगबाधा आउट कर सकते थे लेकिन भारत ने मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू नहीं लिया ।

सुबह उमेश यादव ने पहले घंटे में दो विकेट चटकाये लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ और ओली पोप ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी करके लंच तक इंग्लैंड को पांच विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया ।

इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।इंग्लैंड ने 25 ओवर के पहले सत्र में 86 रन बनाये । बेयरस्टॉ और पोप 109 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं ।

पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। इससे पहले गुरूवार को उन्होंने फॉर्म में चल रहे जो रूट को सस्ते में आउट किया था ।

उमेश ने रात के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ओवर्टन के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया । ओवर्टन स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर लौटे ।

डेविड मलान 67 गेंद में 31 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जिनका शानदार कैच दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर लपका । उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन था ।

इंग्लैंड की टीम पहले घंटे में फेंके गए 12 ओवर में 25 रन ही बना सकी । ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हालांकि मेजबान बल्लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू किये और शारदुल ठाकुर को पोप ने लगातार तीन चौके लगाये । अगले ओवर में बेयरस्टॉ ने मोहम्मद सिराज को तीन चौके जड़े । उमेश को भी दूसरे स्पैल में बेयरस्टॉ ने तीन चौके लगाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)