देश की खबरें | शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन कर सकता है दिल्ली को प्लेआफ से बाहर : संगकारा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि आखिरी चरण के मैचों में शीर्ष क्रम के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेआफ से बाहर रहना पड़ सकता है ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि आखिरी चरण के मैचों में शीर्ष क्रम के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेआफ से बाहर रहना पड़ सकता है ।

पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली लगातार तीन हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई । उसे अंतिम चार में क्वालीफाई करने के लिये आखिरी दोनों लीग मैच जीतने होंगे ।

यह भी पढ़े | राजस्थान: 1 नवंबर को होने वाले गुर्जर आरक्षण विरोध प्रदर्शन को देखते हुए करौली में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा ,‘‘ मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं । पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है । बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे । पता नहीं वह अंतिम चार में क्वालीफाई कर सकेगी या नहीं ।’’

यह भी पढ़े | Gold Ghari: चंडी पड़वा पर सूरत की एक दुकान ने लॉन्च की खास मिठाई गोल्ड घारी, एक किलो की कीमत 9 हजार रुपए.

उन्होंने कहा ,‘‘ मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि आरसीबी भी पहुंच जायेगी । मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी ।’’

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि चौथे स्थान के लिये पंजाब और राजस्थान में कड़ा मुकाबला होगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दिल्ली, आरसीबी और मुंबई के अलावा चौथे स्थान के लिये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब में होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\