Odisha: पूजा समितियों ने पटनायक से दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई पर छूट देने की अपील की

ओडिशा के कटक जिले में दुर्गा पूजा की कई समितियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर छूट देने की अपील की है.

सीएम नवीन पटनायक (Photo Credits- ANI)

भुवनेश्वर, 12 सितंबर : ओडिशा (Odisha) के कटक जिले में दुर्गा पूजा की कई समितियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर छूट देने की अपील की है. पूजा समितियों और कटक शहर शांति समिति ने शनिवार को मुख्यमंत्री से बात करने और दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई पर उनसे निजी तौर पर हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया है.

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई चार फुट तक सीमित करने के राज्य सरकार के फैसले की शुक्रवार को घोषणा की. राज्य में कोविड-19 की स्थिति और जन स्वास्थ्य के हित को देखते हुए यह फैसला किया गया है. समितियों ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि वे मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि वह दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई पर अपने फैसले पर 16 सितंबर तक ‘‘पुनर्विचार’’ करें. यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी को चुनौती देने के लिए शिवसेना तैयार, गुजरात की सियासत को लेकर संजय राउत ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 17 सितंबर तक मुख्यमंत्री से जवाब मिलने की उम्मीद है. समितियां आगे की कार्रवाई के लिए 17 सितंबर को फिर से बैठक करेंगी.’’ इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एलान किया कि वह दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई सीमिति करने का फैसला वापस लेने की मांग करते हुए 13 सितंबर को कटक बंद का आयोजन करेगी.

Share Now

\