देश की खबरें | गुजरात की मोरवा हदफ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा

अहमदाबाद, 16 अप्रैल गुजरात के पंचमहल जिले में मोरवा हदफ (आरक्षित) विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निर्दलीय विधायक भूपेंद्र सिंह खांट को अवैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

मुख्य मुकाबला भाजपा के निमिशा सुथार और कांग्रेस के सुरेश कटारा के बीच है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

मतगणना दो मई को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)