Ashok Gehlot on BJP: धार्मिक उन्माद की राजनीति को देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जयपुर, 19 जुलाई : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘भाजपा हमेशा धर्म की राजनीति करती रही है परन्तु भगवान के नाम पर जनता को गुमराह करना एवं नफरत फैलाना धर्म नहीं, अधर्म है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में भाजपा ने देश में धार्मिक उन्माद बढ़ाने का काम बहुत सुनियोजित तरीके से किया. परन्तु तथ्य यह है कि हाल के लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनावों में अधिकतर धार्मिक नगरियों जैसे अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, शिवगंगा, प्रयागराज, नासिक, रामटेक, बद्रीनाथ, श्रावस्ती, मंगलौर (जिला-हरिद्वार) में भाजपा की हार हुई है.’’ यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra: यूपी के बाद हरिद्वार में भी कांवड़ रूट पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य, पुलिस ने जारी किया आदेश- VIDEO
गहलोत ने लिखा, ‘‘यह जनता-जनार्दन का एक स्पष्ट संदेश है कि इस देश में धार्मिक उन्माद की राजनीति को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं अधर्म की बात करने वालों पर हमेशा धर्म की विजय होगी’’