देश की खबरें | राजनैतिक दल जिला स्तर पर प्रशासन के सहयोग के लिए कार्यबल बनाएं : मिश्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि विशेषज्ञ कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी आने की आशंका जता रहे हैं और इसकी रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए अभी से इसकी तैयारी के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कम से कम 50 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है।
जयपुर, 12 मई राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि विशेषज्ञ कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी आने की आशंका जता रहे हैं और इसकी रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए अभी से इसकी तैयारी के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कम से कम 50 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है।
राज्यपाल ने प्रत्येक विधासनभा क्षेत्र में एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का भी सुझाव दिया।
मिश्र बुधवार को सर्वदलीय आनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वर्तमान लहर को नियंत्रण में लाने के लिए प्रभावी निगरानी और सूक्ष्म पर्यवेक्षण की जरूरत है।
उन्होंने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को प्रत्येक जिले में अपने-अपने कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टास्क फोर्स बनाने का सुझाव भी दिया, ताकि ये दल स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को महामारी नियंत्रण तथा राहत कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकें।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से फैल रहा है और सभी राजनैतिक दल जनहित को सर्वोपरी रखते हुए कोविड बचाव एवं राहत के कार्य करें।
राज्य के शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिवर सहित आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर वह लगातार केन्द्र सरकार के सम्पर्क में हैं।
बहुजन समाज पार्टी के भगवान सिंह बावा ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने तथा गरीब परिवारों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का सुझाव दिया।
इस बैठक में अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया ।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)