देश की खबरें | राजनीतिक दलों ने श्रीनगर में पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में मुख्यधारा के सियासी दलों ने शुक्रवार को पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा की। आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को गोली मारकर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त वह ड्यूटी पर नहीं था।

श्रीनगर, 18 जून जम्मू कश्मीर में मुख्यधारा के सियासी दलों ने शुक्रवार को पुलिसकर्मी की हत्या की निंदा की। आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को गोली मारकर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त वह ड्यूटी पर नहीं था।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “एक और आतंकी हमला तथा एक और परिवार शोक मना रहा है। जावेद अहमद को जन्नत में जगह मिले और इस मुश्किल वक्त में खुदा उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दी।”

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंसा का कभी खत्म न होने वाला दौर “हम सब को खा जाएगा।”

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “एक और बेशकीमती जीवन छीन लिया, एक और परिवार बर्बाद हो गया। हिंसा के इस अंतहीन दौर ने हम सभी को खा लिया है। उनके परिवार व प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि घाटी में होने वाली हर हत्या अपने पीछे और विधवाओं, अनाथों और शोक में डूबे माता-पिता को छोड़ जाती है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “और खबर आ रही है कि एक पुलिसकर्मी जावेद की सैदपोरा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक और विधवा। कुछ और अनाथ। शोक में डूबे माता-पिता। अलविदा जावेद।”

शहर के ईदगाह इलाके के सैदपोरा मोहल्ले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने कांस्टेबल जावेद अहमद को उनके घर के पास गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें पास के शौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\