लॉकडाउन लागू करा रहे पुलिस वालों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे : मंत्री

एक दिन पहले ही औरंगाबाद जिले के बिदकिन गांव में एक धर्मस्थल पर धार्मिक कार्यक्रम की खबर की पुष्टि करने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया था। उसी घटना की पृष्ठभूमि में देशमुख का बयान आया है।

जमात

मुंबई, 28 अप्रैल महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन पहले ही औरंगाबाद जिले के बिदकिन गांव में एक धर्मस्थल पर धार्मिक कार्यक्रम की खबर की पुष्टि करने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया था। उसी घटना की पृष्ठभूमि में देशमुख का बयान आया है।

सोमवार की घटना में एक पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गये जिसके बाद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया।

देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘पुलिस कोरोना वायरस के मद्देनजर कड़ाई से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करा रही है। गृह मंत्रालय पुलिस पर बढ़ते हमलों पर करीब से नजर रख रहा है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अब तक पुलिसकर्मियों पर हमलों की 159 घटनाओं के सिलसिले में 535 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\