देश की खबरें | कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन से ‘नौकरी घोटाले’ को लेकर पूछताछ करेगी पुलिस: हिमंत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित नौकरी घोटाले की जांच और पार्टी के सांसद रकीबुल हुसैन से पूछताछ करने का निर्देश दिया है।
बोंगाईगांव (असम), छह नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कथित नौकरी घोटाले की जांच और पार्टी के सांसद रकीबुल हुसैन से पूछताछ करने का निर्देश दिया है।
बोंगाईगांव सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) की उम्मीदवार दीप्तिमयी चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए शर्मा ने कहा कि जब धुबरी से कांग्रेस के सांसद हुसैन पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की सरकार में मंत्री थे, तब नौकरी घोटाले की अफवाहें उड़ी थीं।
उन्होंने कहा, “असम के लोगों को संदेह था कि जब रकीबुल हुसैन गृह राज्य मंत्री थे तो उन्होंने चोरी-छिपे नियुक्तियां की थीं। उस दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।”
शर्मा ने दावा किया कि हुसैन ने कथित तौर पर दो दिन पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने नौकरियां दी थीं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अब, वह नौकरियां कैसे दे सकते हैं? इसलिए, मैंने पुलिस से उपचुनाव के बाद रकीबुल हुसैन को फोन करने और यह पूछने के लिए कहा है कि उन्होंने कैसे और किसे नौकरियां दीं।”
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में धुबरी सीट से 10.12 लाख मतों से ज्यादा के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल करने वाले हुसैन इससे पहले लगातार पांच बार सामगुड़ी से विधायक रहे थे।
कांग्रेस ने हुसैन के सांसद बनने के बाद खाली हुई सामगुड़ी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उनके बेटे तंजील को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला भाजपा के दिपलू रंजन शर्मा से होगा।
उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)