जयपुर, 22 दिसंबर राजस्थान के पाली जिले में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी एक बाइक को बचाने के फेर में पलट गई जिससे उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना की जानकारी जैसे ही राजे को मिली,वह घायलों के पास पहुंची और उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय, बाली रवाना किया तथा उनके साथ बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा जहां पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे गई।
उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब राजे पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं।
पाली के पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट ने बताया, "कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं।"
राजे सड़क मार्ग से पाली जिले के मुंडारा गांव जा रही थी। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच उनके काफिले में शामिल एक कार एक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई।
भाजपा के एक नेता ने बताया कि उनकी कार पुलिस वाहन के पीछे थी। पुलिस वाहन एक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद वह तुरंत अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)