देश की खबरें | पुलवामा में मस्जिद, दरगाह का ‘अनादर’ करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया तलाश अभियान

श्रीनगर, 26 अप्रैल पुलिस ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मस्जिद और एक दरगाह का ‘अनादर’ करने में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले में त्राल के डडसरा इलाके में बृहस्पतिवार रात हुई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीती रात, कुछ लोगों ने त्राल के डडसरा में एक दरगाह और मस्जिद की खिड़कियों के कांच तोड़ दिये तथा कुरान की बेअदबी करने की भी कोशिश की।’’

पुलिस को संदेह है कि इस घटना का मकसद राज्य में कानून व्यवस्था में खलल डालना था।

पुलिस ने कहा, ‘‘इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)