बेथनी अस्पताल के मरीजों की सूची लीक होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

मेघालय में डॉ जान साइलो पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिनके 13 अप्रैल को कोविड—19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी । बेथनी अस्पताल के मालिक वही हैं।

जमात

शिलांग, 18 अप्रैल मेघालय पुलिस ने शनिवार को कहा कि बेथनी अस्तपाल में 22 मार्च से भर्ती मरीजों की सूची लीक होने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है ।

मेघालय में डॉ जान साइलो पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिनके 13 अप्रैल को कोविड—19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी । बेथनी अस्पताल के मालिक वही हैं।

इसके बाद अस्पताल को पृथक केंद्र में तब्दील कर दिया गया और सभी मरीजों एवं कर्मचारियों को वहीं पर रहने कहा गया।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की फाइल 16 अप्रैल को लीक हो गई और 114 पृष्ठों वाला यह दस्तावेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक गैब्रिएल इयानग्राई ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की और इस सिलसिले में साइबर अपराधा शाखा में एक मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने फाइल को शोसल मीडिया पर साझा किया या इसकी जानकारी दी, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\