विदेश की खबरें | पुलिस अधिकारी ने व्यक्ति की गर्दन पर रखा घुटना, पेनसिल्वेनिया में विरोध प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. एलेनटाउन की पुलिस ने इस संबंध में एक लंबा वीडियो जारी किया है, जिसमें अधिकारी को व्यक्ति को काबू करने के लिए अपना घुटना उसके सिर और गर्दन पर दो बार रखते हुए दिखाया गया है। यह घटना अस्पताल के आपात प्रवेश द्वार से कुछ कदम की दूरी पर हुई।
एलेनटाउन की पुलिस ने इस संबंध में एक लंबा वीडियो जारी किया है, जिसमें अधिकारी को व्यक्ति को काबू करने के लिए अपना घुटना उसके सिर और गर्दन पर दो बार रखते हुए दिखाया गया है। यह घटना अस्पताल के आपात प्रवेश द्वार से कुछ कदम की दूरी पर हुई।
पुलिस ने सोमवार देर रात जारी बयान में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ‘‘व्यक्ति किसी चिकित्सकीय या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहा था या फिर वह मादक पदार्थ और शराब के नशे में था।’’
यह भी पढ़े | अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 16 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने व्यक्ति को काबू करने के लिए उसके सिर और गर्दन पर घुटना रखकर पुलिस की ऐसा नहीं करने की नीति का उल्लंघन किया।
पेनसिल्वेनिया में अमेरिकी असैन्य स्वतंत्रता संघ ने इसे बल का गैरकानूनी इस्तेमाल बताया है।
यह भी पढ़े | Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.29 करोड़ के करीब, 5.68 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.
सैंकड़ों लोगों ने सोमवार रात एलेनटाउन के कारोबारी क्षेत्र में मार्च निकाला और अधिकारी को बर्खास्त किए जाने और पुलिस को दी जाने वाली राशि को शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य सामाजिक सेवाओं पर खर्च करने की मांग की।
अधिकारों की पैरोकारी करने वाले एक समूह ‘मेक द रोड पेनसिल्वेनिया’ के मेगन लरेना ने कहा, ‘‘इन पुलिस अधिकारियों को उसे काबू में नहीं करना चाहिए था बल्कि उसे मदद की जरूरत थी।’’
इस संबंध में पुलिस ने आंतरिक जांच शुरू की है। कुछ सप्ताह पहले मिनियापोलिस में एक काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉइड की गर्दन पर श्वेत पुलिसकर्मी ने कई मिनट तक घुटने रखे थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद दुनिया भर में व्यापक प्रदर्शन हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)