देश की खबरें | पुलिस ने हत्या के दो महीने पुराने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक इंजीनियर की दो महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। इंजीनियर का कंकाल पिछले महीने मिला था।
दुर्ग (छत्तीसगढ़), 12 फरवरी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक इंजीनियर की दो महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। इंजीनियर का कंकाल पिछले महीने मिला था।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तीनों आरोपियों ने जमीन के विवाद को लेकर पिछले साल छह दिसंबर को जिले में विद्युत नगर गांव के निवासी शिवांग चंद्राकर (25) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीना ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान पूर्व पंचायत सदस्य अशोक देशमुख (31), विक्की उर्फ मोनू देशमुख (20) और बसंत कुमार (24) के रूप में की गयी है और सभी दुर्ग के चंदखुरी गांव के निवासी हैं।
एसएसपी ने कहा, ‘‘पिछले 65 दिनों में छह अलग-अलग पुलिस दलों की व्यापक जांच और करीब 200 कैमरों के वीडियो फुटेज खंगालने के बाद पुलिस इंजीनियर की रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब हुई।’’
मीना ने कहा, ‘‘अशोक और चंद्राकर के परिवार के बीच जमीन के पट्टे को लेकर विवाद था। इसके चलते अशोक ने विक्की और बसंत के साथ चंद्राकर का अपहरण करने तथा उसकी हत्या से पहले 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रची। साजिश के तौर पर उन्होंने उसकी गतिविधियों पर करीबी नजर रखी और पिछले साल छह दिसंबर को अपहरण की कोशिश करते हुए चंद्राकर की गला दबाकर हत्या कर दी।’’
अधिकारी ने बताया कि चंद्राकर के घर न लौटने पर उसके परिवार के सदस्यों ने अगले दिन फूलगांव पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। मीना ने कहा, ‘‘इंजीनियर की तलाश जांच जनवरी को चंदखुरी गांव के एक खेत से कंकाल मिलने के बाद खत्म हो गयी और शव की पहचान चंद्राकर के रूप में की गयी।’’
उन्होंने बताया कि बाद में शक के आधार पर अशोक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने विक्की और बसंत के साथ हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)