सिडनी, 28 जुलाई (एपी) कोविड-19 के मद्देनजर लोगों के सिडनी में एकत्रित होने पर रोक लगाने के अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मंगलवार को नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन को शुरू होने से पहले ही रोक दिया।
प्रदर्शन आयोजित करने वाले पैडी गिब्सन उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें रैली शुरू होने से पहले ही ‘द डोमेन’ पार्क में गिरफ्तार कर लिया गया। एक तस्वीर में दो पुलिस अधिकारी गिब्सन को ले जाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े | चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विमान शंघाई के नजदीक पहुंचे.
प्रदर्शनकारियों से ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। पुलिए अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने को कहा। प्रदर्शन शुरू होने से करीब 15 मिनट पहले ही इलाका खाली हो गया था।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन पर 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इस रैली के लिए करीब पांच हजार लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था।
यह भी पढ़े | Google ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, कोरोना संकट में जून 2021 तक कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस की मीडिया इकाई ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि इस पर विस्तृत जानाकरी बाद में दी जाएगी।
गिब्सन ने ‘नाइन नेटवर्क’ को कुछ घंटे पहले कहा था, ‘‘ हम सभी को कोविड से सुरक्षित होना चाहिए लेकिन हम सबको साथ खड़े होकर ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर इन ऑस्ट्रेलिया’ भी कहना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY