पीएनबी 200 करोड़ रुपये के बकाया वसूली को नेशनल स्टील एंड एग्रो के खाते बेचेगा

सार्वजानिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 200 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली के लिए मध्य प्रदेश स्थित इस्पात और कृषि कंपनी के खाते की बिक्री का फैसला किया है.

Punjab National Bank (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 28 नवंबर : सार्वजानिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 200 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली के लिए मध्य प्रदेश स्थित इस्पात और कृषि कंपनी के खाते की बिक्री का फैसला किया है. नेशनल स्टील एंड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बैंक का 199.90 करोड़ रुपये का बकाया है.

बैंक ने एक नीलामी अधिसूचना में कहा, ‘‘हम नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप बैंक के नियमों और शर्तों के तहत कंपनी के खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)/गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)/अन्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को बेचना चाहते हैं.’’ यह भी पढ़ें : देश की खबरें | दिल्ली के ‘सी आर पार्क’ के लिए पहले ’पूर्वांचल’ था लोगों की पसंद: पुस्तक :

पीएनबी ने बिक्री प्रक्रिया के लिए आरक्षित मूल्य (नकद आधार पर) 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया है. बैंक ने संभावित बोलीदाताओं के लिए जांच-परख की प्रक्रिया में तेजी लाने और खरीदार के सत्यापन के उद्देश्य से दस्तावेजों की प्रतियां एक ही स्थान पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है.

Share Now

\