Coronavirus Update: पट्टाली मक्कल कात्ची के नेता वेलुसामी का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन
पट्टाली मक्कल कात्ची के वरिष्ठ नेता एवं इरोड जिला पंचायत परिषद के उपाध्यक्ष वेलुसामी का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया. वह 48 वर्ष के थे. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अन्य घटना में मोदाकुरिची पुलिस थाने के निरीक्षक में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें पेरुंदुरई एलआरटी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इरोड, 6 सितंबर: पट्टाली मक्कल कात्ची (Pattali Makkal Katchi) के वरिष्ठ नेता एवं इरोड जिला पंचायत परिषद के उपाध्यक्ष वेलुसामी का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से निधन हो गया. वह 48 वर्ष के थे. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भवानी के आनंदम पलायम गांव से ताल्लुक रखने वाले नेता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पेरुंदुरई आईआरटी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया.
वेलुसामी पीएमके के पूर्व राज्य उप महासचिव भी थे. पार्टी के संस्थापक नेता एस रामदास ने वेलुसामी ने निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वेलुसामी बहुत कम उम्र में पार्टी में शामिल हो गए थे और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर वह विभिन्न पदों तक पहुंचे.
यह भी पढ़ें: COVID-19 Reinfection: बेंगलुरु में 27 वर्षीय महिला को एक महीने बाद फिर हुआ कोरोना, अस्पताल ने की पुष्टी
एक अन्य घटना में मोदाकुरिची पुलिस थाने के निरीक्षक में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें पेरुंदुरई एलआरटी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस निरीक्षक में संक्रमण की पुष्टि के बाद रविवार को थाने को सैनिटाइज किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)