PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी 27-28 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे, राजकोट में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे
हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे तथा इस दौरान वह राजकोट में नवनिर्मित हीरासर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगेअधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी
अहमदाबाद, 23 जुलाई: नरेन्द्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे तथा इस दौरान वह राजकोट में नवनिर्मित हीरासर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का भी उद्घाटन करेंगे. यह भी पढ़े: PM Modi Warm Welcome Video: पेरिस में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत, देखें वीडियो
जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को राजकोट शहर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने से पहले हीरासर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी इस संबंध में एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी 28 जुलाई को गांधीनगर में ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का उद्घाटन करेंगे.
इसके मुताबिक, कार्यक्रम की प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल करेंगे और यह कार्यक्रम 25-30 जुलाई तक चलेगा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर और राजीव चंद्रशेखर भी इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेंगे प्रदर्शनी का उद्देश्य आगंतुकों को सेमीकंडक्टर की जटिल विनिर्माण प्रक्रिया और इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति के बारे में अवगत करना है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में ‘माइक्रोन टेक्नोलॉजी’ द्वारा सेमीकंडक्टर के विनिर्माण, परीक्षण और पैकेजिंग (एटीएमपी) की एक अत्याधुनिक सुविधा की स्थापना की घोषणा की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)