देश की खबरें | त्रिपुरा में प्रधानमंत्री मोदी 11 फरवरी को दो रैलियों को संबोधित करेंगे

अगरतला, 10 फरवरी त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के राज्य मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने इस बात की जानकारी दी।

सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री माणिक साहा, भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी महेश शर्मा और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य यहां महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी धलाई जिले के अंबासा में दोपहर 12 बजे के आसपास पहली रैली को संबोधित करेंगे और दूसरी रैली को गोमती में अपराह्न तीन बजे संबोधित करने की संभावना है।

दिन में पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक डॉ. संबित पात्रा, भट्टाचार्य ने अन्य नेताओं के साथ यहां बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे से पहले की तैयारियों पर चर्चा की।

सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री 13 फरवरी को भी राज्य का दौरा कर सकते हैं।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)