देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी खूब बोलते हैं : धामी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊपर से कम बोलने वाले लगते हैं, लेकिन वह खूब बोलते हैं।
देहरादून, 10 जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊपर से कम बोलने वाले लगते हैं, लेकिन वह खूब बोलते हैं।
देहरादून में प्रधानमंत्री के 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक ‘मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पर आयोजित चर्चा एवं विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने मोदी से अपनी पहली मुलाकात की याद साझा की।
उन्होंने कहा कि केवल 15 मिनट के लिए तय उनकी मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली और वह यह भूल ही गए कि मोदी के साथ बैठे हैं।
धामी ने कहा, “वह (मोदी) पूछते रहे और मैं बताता रहा। उसके बाद से मैं उनके साथ काफी सहज हो गया। मैं कहना यह चाहता हूं कि ऊपर से लगता है कि वह कम बोलते होंगे, लेकिन वह खूब बोलते हैं। उनका व्यक्तित्व बच्चे की तरह सरल है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में एक नयी कार्य संस्कृति विकसित हुई है और दुनिया में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
धामी ने कहा कि कोविड महामारी के प्रकोप के दौरान भारत में टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया और अन्य देशों को भी कोविड रोधी टीका दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस समर्पण भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें ‘आधुनिक भारत का शिल्पकार’ कहा जा सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)