देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में नई परियोजनाओं की शुरुआत की; कांग्रेस और द्रमुक पर निशाना साधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में इसरो के एक नये प्रक्षेपण परिसर सहित लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का बुधवार को उद्घाटन और शिलान्यास किया।
थूथुकुडी (तमिलनाडु), 28 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में इसरो के एक नये प्रक्षेपण परिसर सहित लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का बुधवार को उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के निकट कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नये प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास किया, जिसकी लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है और इसके बनकर तैयार होने पर यहां से प्रतिवर्ष 24 प्रक्षेपण किये जा सकेंगे।
मोदी ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर जमकर निशाना साधा और उस पर केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री ने थूथुकुडी में परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तमिलनाडु की अपनी दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति से पहले तिरुनेलवेली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया।
मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर चर्चा के दौरान संसद से बहिर्गमन करने को लेकर भी द्रमुक की आलोचना की।
मोदी ने संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्ष के बहिर्गमन का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए कहा कि द्रमुक का ‘भाग जाना’ लोगों की आस्था के प्रति उसकी ‘नफरत’ को दर्शाता है।
मोदी ने तिरुनेलवेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तमिलनाडु का श्री राम से जुड़ाव जगजाहिर है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, मैं धनुषकोडी (तमिलनाडु) समेत विभिन्न मंदिरों में गया था। पूरा देश खुश था कि इतने सालों बाद मंदिर बन रहा है। संसद में इससे जुड़ा मामला उठा तो द्रमुक के सांसद भाग खड़े हुए।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘द्रमुक ने फिर साबित कर दिया कि वह आपकी आस्था से कितनी नफरत करती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक और कांग्रेस लोगों, समाज के बीच दरार पैदा करते हैं जबकि हम सभी को परिवार के रूप में देखते हैं।’’
मोदी ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर तमिलनाडु में केंद्रीय योजनाओं में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया और परिवारवाद की राजनीति को लेकर द्रविड़ पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘अब उन्होंने सभी हद पार कर दी है। उन्होंने तमिलनाडु में इसरो प्रक्षेपण परिसर का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है। यह हमारे देश का अपमान है, हमारे देशभक्त अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अपमान है। तमिलनाडु के लोग द्रमुक को इसके लिए सजा देंगे।’’
भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने आरोप लगाया कि एक विज्ञापन में द्रमुक ने कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के नये परिसर के लिए श्रेय लेने के वास्ते ‘चीन के ध्वज’ और ‘चीन की ’ का इस्तेमाल किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)