देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया: शाह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है।

अहमदाबाद, 20 जून केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।

शाह ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योगाभ्यास को जन आंदोलन बना दिया है जिसने कई लोगों को लाभ पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि मोदी किसी देश के पहले राष्ट्र प्रमुख बन गये हैं जो संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे।

अहमदाबाद के शिलाजी इलाके के पास एक सार्वजनिक उद्यान का उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को पूरी दुनिया में पहुंचाया। पूरी दुनिया ने योग अपनाया है और योग दिवस 21 जून को 170 देशों में मनाया जाता है।’’

अहमदाबाद शहर शाह के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में आता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पुरातन अनुसंधानों में सिद्ध हुआ है कि अगर हम नियमित योग करें तो हमें दवाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी। नरेन्द्रभाई ने इस प्राचीन ज्ञान को जन आंदोलन में बदल दिया और लोगों को इस तरह की जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस विधा ने अनेक लोगों के जीवन को बदल दिया है।’’

इससे पहले, शाह ने जगतपुर इलाके में एक रेलवे ओवरब्रिज और न्यू रानिप में एक सार्वजनिक उद्यान का उद्घाटन किया।

शाह ने रथ यात्रा के अवसर पर मंगलवार सुबह जमालपुर स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर में ‘मंगला आरती’ भी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\