मुंबई, 16 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को 25 गेंद में 43 रन की पारी खेल कर लय हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बेफिक्र होकर खेलने का उन्हें फायदा मिला।
मुंबई ने इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में केकेआर पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी सूर्यकुमार ने इस मैच से पहले 15, एक और शून्य का स्कोर बनाया था। वह हालांकि केकेआर के खिलाफ सहज दिखे और अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े।
रोहित की जगह टीम की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मैंने बिना किसी चिंता के क्रीज पर पहुंचा और शुरुआती छह-सात गेंदों पर अपना समय लिया। मैंने सोचा कि अगर परिस्थितियों से सामंजस्य बैठ जाये तो फिर अपने मुताबिक खेल सकता हूं।’’
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ हमें पहले सात से दस ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और हमें पता है कि हमारे पास बल्लेबाजी में बाद के ओवरों में किस तरह की आक्रामक क्षमता है। हमने आज भी ऐसा ही किया और उम्मीद है कि हम इसे अगले कुछ मैचों में भी जारी रखेंगे।’’
सूर्यकुमार ने मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए पीयूष चावला (चार ओवर में 19 रन पर एक विकेट) की तारीफ की।
केकेआर के कप्तान नितीश राणा अपनी गेंदबाजी इकाई के प्रदर्शन से खुश नहीं थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि हमारी गेंदबाजी इकाई और बेहतर प्रदर्शन करे। एक या दो मैच ठीक हैं, लेकिन अब पांच मैच हो गए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी एक खिलाड़ी का खराब दिन हो सकता है लेकिन एक टीम के रूप में बार-बार ऐसा होना अच्छा नहीं है। हम इसके बारे में बात करेंगे और उम्मीद है कि हम वापसी कर सकते हैं।’’
राणा ने मैच में शतकीय पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर की तारीफ की लेकिन कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाये थे।
मैच में 51 गेंद में 104 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच बने अय्यर ने कहा, ‘‘ अगर हम मैच जीतते तो यह मेरे लिए ज्यादा बड़ी खुशी होती। मुझे हालांकि अपनी पारी पर खुशी है। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)