देश की खबरें | कोविड-19 टीका उपलब्ध होने पर ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी: रीजीजू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को कहा कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को प्राथमिकता दी जाएगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने रविवार को कहा कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को प्राथमिकता दी जाएगी।

रीजीजू ने कहा कि देश को स्थगित हो चुके तोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजने की उम्मीद है। तोक्यो ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को प्रदर्शनकारी किसानों ने ठुकराया, बोले कोई शर्त मंजूर नहीं.

रीजीजू ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक हो या फिर कोई अन्य बड़ी प्रतियोगिता, ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के साथ सहायक स्टाफ को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि इनका समय तय है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी और हम स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस पर बात करेंगे।’’

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh School Reopening News: मध्य प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार.

रीजीजू ने कहा, ‘‘हमें सुनिश्चित करेंगे कि सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों और आयोजकों को अहमियत दी जाए जिससे की उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।’’

मंत्री ने कहा कि वह आगामी महीनों में और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन चाहते हैं क्योंकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताएं होने वाली हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक क्वालीफिफेशन मुकाबले होंगे। इसलिए मैं चाहता हूं कि अब अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो, बेशक, सभी सुरक्षा कदमों के साथ।’’

रीजीजू ने कहा, ‘‘मैं पहले ही राष्ट्रीय खेल महासंघों और भारतीय ओलंपिक संघ को कह चुका हूं कि भारत में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाएं। और हम पूरा समर्थन देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लॉकडाउन खत्म हो चुका है, हम खेल गतिविधियां शुरू कर रहे हैं। दिल्ली हाफ मैराथन बेहद महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है। दिल्ली सरकार और खेल मंत्रालय समर्थन कर रहा है, हम इस प्रतियोगिता का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं और किसी अन्य खेल प्रतियोगिता का भी।’’

खेल मंत्री ने कहा कि भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए पृथकवास के नियमों में छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में होने वाली कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हम पृथकवास के नियमों में छूट देंगे लेकिन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और नियमों को तोड़े बगैर। हम अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।’’

रीजीजू ने कहा कि भारत तोक्यो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजेगा और 100 से अधिक खिलाड़ी पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\