देश की खबरें | दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापित : अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है। आईएलबीएस में हाल ही में शुरू किए गए प्लाज्मा बैंक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह दूसरा प्लाज्मा बैंक है।

नयी दिल्ली, 13 जुलाई दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है। आईएलबीएस में हाल ही में शुरू किए गए प्लाज्मा बैंक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह दूसरा प्लाज्मा बैंक है।

एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | COVID-19 संकट के बावजूद आईटी कंपनी Tata Consultancy Services करेगी 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी.

उन्होंने बताया कि अस्पताल ने तीन विशेषज्ञ परामर्शदाताओं को नियुक्त किया है जोकि मरीजों को प्लाज्मा दान देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें बताएंगे कि यह एक सुरक्षित प्रक्रिया है।

अधिकारी ने कहा कि ये विशेषज्ञ कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए मरीजों को फोन करेंगे और उन्हें प्लाज्मा थैरेपी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े | विकास दूबे एनकाउंटर मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका को किया खारिज.

उन्होंने कहा, '' हमारे पास इस अस्पताल में इलाज करवा चुके मरीजों का विवरण उपलब्ध है और ये परामर्शदाता उन्हें फोन करेंगे। हालांकि, अन्य अस्पतालों में इलाज के बाद स्वस्थ हुए मरीज भी यहां आकर बैंक को अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं।''

सूत्रों ने बताया कि प्लाज्मा दान देने आने वाले लोगों के लिए अलग से प्रवेश की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन कर सकते हैं।

एलएनजेपी अस्पताल दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए सबसे बड़ा अस्पताल है और प्लाज्मा थैरेपी के लिए अस्पताल ने पहले ही मशीन खरीद ली थी।

हाल ही में दिल्ली सरकार ने देश का पहला प्लाजमा बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेस (आईएलबीएस) में शुरू किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\