देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में पिकअप वैन खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 13 जून हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के पीर निगाहे इलाके के पास एक पिकअप वैन 24 फुट गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार को हुई।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित पंजाब के अमृतसर के मजीठा इलाके के रहने वाले थे और बाबा बालक नाथ और अन्य स्थानीय तीर्थस्थलों के दर्शन कर लौट रहे थे।

स्थानीय निवासी ने घायलों को खाई से बाहर निकाला।

घायलों को ऊना अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रोगियों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)