देश की खबरें | फोन टैपिंग मामला: गहलोत के पूर्व ओएसडी ने दिल्ली अपराध शाखा को पेन ड्राइव, लैपटॉप और फोन सौंपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को अपने इस दावे के समर्थन में सबूत सौंप दिये हैं कि गहलोत ने उन्हें 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान मीडिया में प्रसारित करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई थी।
जयपुर, तीन अक्टूबर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को अपने इस दावे के समर्थन में सबूत सौंप दिये हैं कि गहलोत ने उन्हें 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान मीडिया में प्रसारित करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई थी।
शर्मा आज नयी दिल्ली में अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे और जांच के लिए एक पेन ड्राइव, लैपटॉप व फोन सौंपा।
शेखावत की शिकायत पर दर्ज फोन टैपिंग मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह बुधवार को शर्मा से पूछताछ की थी।
शर्मा ने सात पन्नों का लिखित बयान पेश किया था, जिसमें 16 जुलाई, 2020 का घटनाक्रम बताया गया है, जब उन्हें मीडिया में प्रसारित करने के लिए कथित तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री की तरफ से कॉल रिकॉर्डिंग वाली एक पेनड्राइव मिली थी।
उन्होंने कहा, "मैंने अपने बयान के समर्थन में सभी सबूत मुहैया करा दिए हैं। अब गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए।"
शर्मा ने इस साल अप्रैल में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि 2020 में राजस्थान में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को "गिराने" के लिए शेखावत और कांग्रेस के नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत की एक ऑडियो क्लिप उन्हें खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)