जरुरी जानकारी | पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, बीते 16 दिन में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बीते 16 दिन में कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि की जा चुकी है।

नयी दिल्ली, छह अप्रैल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बीते 16 दिन में कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि की जा चुकी है।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले के 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपये से बढ़कर 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से कीमतों में 14वीं बार वृद्धि की गई है।

बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

22 मार्च को संशोधन चक्र शुरू होने से पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी। डीजल की दर में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें, जो यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद लगभग 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं, अब यह 107 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं, लेकिन भारत में ईंधन की कीमतों में वृद्धि जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पखवाड़े के भीतर दरों में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि भी दो दशक में समान अवधि में सबसे अधिक है।

देश भर के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े के पार चला गया है।

देश में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर की दर के साथ सबसे महंगा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Elections 2025 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, इलेक्शन कमिश्नर ने कहा, वोटिंग परसेंटेज को बदलना असंभव

VIDEO: पालतू फीमेल डॉग ने दिया पिल्लों को जन्म तो खुश हो गया मालिक, पूरे गांव को दी दावत, नचवाया घोड़ा, कार्यक्रम में 4 लाख रूपए किए खर्च, फतेहपुर की घटना की शहर में चर्चा

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एचएमपीवी को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हालात पर हमारी निगाह, उठाएंगे जरूरी कदम

\