देश की खबरें | दिल्ली में व्यक्ति ने फांसी लगायी, मकान मालिक पर लगाया आरोप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने किराये के मकान में कथित तौर पर फांसी लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

देश की खबरें | दिल्ली में व्यक्ति ने फांसी लगायी, मकान मालिक पर लगाया आरोप
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने किराये के मकान में कथित तौर पर फांसी लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात में हुई। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान नरेश कुमार के तौर पर की गई है जो साउथ एक्सटेंशन-1 में टैटू की एक दुकान चलाता था।

यह भी पढ़े | Maharashtra MLC Elections 2020: अभिनेत्री उर्मिला बन सकती है महाराष्ट्र विधान परिषद की विधायक? राज्यपाल नियुक्त 12 सीटों के लिए ये नाम चर्चा में.

पुलिस ने बताया कि कुमार ने अपने सुसाइड नोट में अपने मकान मालिक अनिल बैसला पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि कुमार और उसके मकान मालिक के बीच किराये के भुगतान संबंधी पैसे का विवाद था। अधिकारी ने बताया कि बैसला ने कुमार के खिलाफ अदालत में एक मामला भी दायर किया था और उसकी सुनवायी बुधवार को होने वाली थी।

यह भी पढ़े | Covid-19 Vaccine Availability: कोरोना की वैक्सीन कब होगी उपलब्ध के सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘बुधवार को हमें केएम पुर पुलिस थाने में एम्स ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिली कि नरेश कुमार नाम के किसी व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगा ली है। उसे उसके छोटे भाई गोपाल कृष्ण, करण और मोहित द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुमार को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (हत्या के लिए उकसाने) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कुमार विवाहित था लेकिन उसका परिवार अलग रहता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

लाडली बहनों के लिए बड़ी अपडेट, 24वीं किस्त जमा होने की तारीख पता चली, खाते में आएंगे 1250 रुपये?

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, PSL 2025 14th Match Scorecard: पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स को 7 विकेट से रौंदा, बाबर आजम और ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें LQ बनाम PZ मैच का स्कोरकार्ड

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 25 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Bengaluru Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 42nd Match Scorecard: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चखा जीत का स्वाद, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से रौंदा; यहां देखें RCB बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

\