देश की खबरें | मुंबई हॉस्टल, बेंगलुरु कार्यालय में बम होने की झूठी कॉल करने के आरोप में व्यक्ति कोटा में हिरासत में
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा, 29 सितम्बर कोटा में 36 वर्ष के एक व्यक्ति को मुंबई में एक विधायक हॉस्टल और बेंगलुरु स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के एक कार्यालय को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी वाली झूठी कॉल करने के आरोप में मंगलवार को हिरासत में लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने मुंबई और बेंगलुरु पुलिस को सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को कथित तौर पर फोन किया और उन्हें बताया कि हॉस्टल और सॉफ्टवेयर कंपनी के कार्यालय में रखे बमों में दो घंटे में विस्फोट होगा।

यह भी पढ़े | उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, लता मंगेशकर ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना की: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि कोटा पुलिस को रात में बाद में कॉल करने वाले व्यक्ति के शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मौजूद होने के बारे में सूचना दी गई।

उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन और पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कॉल करने वाले व्यक्ति को रेलवे स्टेशन के पास भीमगंजमंडी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक होटल से हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान पीयूष पुरोहित के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़े | Babri Masjid Demolition Judgment: मथुरा से भी दो आरोपी सीबीआई अदालत में होंगे पेश.

उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है और अपने अभिभावकों के साथ महाराष्ट्र के धुले में रहता है।

यादव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में और अपने परिवार की सहानुभूति के लिए उक्त झूठी कॉल की थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त व्यक्ति की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं पायी गई है। उन्होंने बताया कि मुंबई और बेंगलुरु पुलिस को उसकी हिरासत के बारे में सूचित कर दिया गया है।

भीमगंजमंडी पुलिस थाने के उप निरीक्षक चेतन शर्मा ने बताया कि पुरोहित एक कॉल सेंटर में काम करता था लेकिन वर्तमान में बेरोजगार है।

. अमित मनीषा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)