देश की खबरें | बलात्कार व हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के भोपाल में रातीबड़ थानाक्षेत्र में 25 वर्षीय एक युवती की झूठी शान के लिए कथित रूप से हत्या किये जाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने 55 वर्षीय पिता को बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

भोपाल, 16 नवंबर मध्य प्रदेश के भोपाल में रातीबड़ थानाक्षेत्र में 25 वर्षीय एक युवती की झूठी शान के लिए कथित रूप से हत्या किये जाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने 55 वर्षीय पिता को बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पुलिस के अनुसार हत्या के इस षड्यंत्र में पिता का साथ देने के लिए पुलिस ने युवती के 24 वर्षीय भाई को भी गिरफ्तार किया है।

रातीबड़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुदेश तिवारी ने मंगलवार को बताया कि थानाक्षेत्र में समसगढ़ के जंगल में पिलोटा नाला के पास रविवार को 25 वर्षीय युवती और छह माह के एक शिशु का शव मिला था।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि युवती पास के सीहोर जिले की बिलकिसगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली थी और उसने एक साल पहले समाज से बाहर प्रेम विवाह कर लिया था। उन्होंने बताया कि कुछ समय से रातीबड़ थानाक्षेत्र में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर पर रह रही थी। उन्होंने बताया कि वहां कुछ दिन पहले ही उसके छह माह के बच्चे की मौत हो गई थी।

तिवारी ने बताया कि दीपावली के अगले दिन युवती का पिता अपने बेटे के साथ आया और युवती के बच्चे का शव दफनाने के लिए ले गया। तिवारी ने बताया कि उसके साथ युवती भी गई थी। उन्होंने बताया, ‘‘जंगल जाकर पिता ने पहले अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी और उसका बेटा युवती और बच्चे का शव वहां जंगल में फेंक कर घर वापस आ गए।’’

तिवारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार और उसका गला घोंटने की बात स्वीकार की और कहा कि वह और परिवार उनकी इच्छा के खिलाफ प्रेम विवाह किये जाने के बाद युवती से नाराज थे।

उन्होंने बताया कि युवती के लापता होने के बाद उसका पति भी उसकी तलाश में अपनी पत्नी की बड़ी बहन के घर लगातार पता कर रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन के मकान मालिक ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की थी।

तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण घटनाक्रम स्पष्ट होने के पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 376, 120 बी, 201 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\