देश की खबरें | पेरिया दोहरा हत्याकांड : सीबीआई ने माकपा के पूर्व विधायक को आरोपी बनाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने यहां एक अदालत को बताया कि पेरिया में 2019 में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व विधायक के वी कुन्हीरमन को चार अन्य के साथ आरोपी बनाया गया है ।

कोच्चि, दो दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने यहां एक अदालत को बताया कि पेरिया में 2019 में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व विधायक के वी कुन्हीरमन को चार अन्य के साथ आरोपी बनाया गया है ।

सीबीआई ने एर्नाकुलम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में बुधवार को गिरफ्तार किए गए पांच माकपा कार्यकर्ताओं की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए यह जानकारी दी ।

सीजेएम की अदालत ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । गिरफ्तार किये गये माकपा कार्यकर्ताओं में हरि प्रसाद ए (31), राजेश पी ऊर्फ राजू (38), रेजी वर्गीज (43), ए सुरेंद्रन ऊर्फ विष्णु सूरा (47) और मधु ए ऊर्फ शास्ता मधु (40) शामिल है ।

एजेंसी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में कहा कि गिरफ्तार लोगों द्वारा किए गए अपराध में हत्या की आपराधिक साजिश, हत्या के लिए हथियारों की आपूर्ति और अपराध को अंजाम देने के लिए अन्य सहायता शामिल है।

सीबीआई ने अदालत को बताया कि आरोपी प्रदेश में सत्तारूढ़ माकपा के सदस्य हैं और उनमें एक शाखा सचिव भी शामिल है, आरोपियों का उनके राजनीतिक जुड़ाव के कारण समाज में बहुत प्रभाव है।

जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘अगर आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया तो इस बात की प्रबल संभावना है कि वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं , जो जांच को बुरी तरह से प्रभावित करेगा ।’’

माकपा के वरिष्ठ नेता कुन्हीरमन और चार अन्य को आरोपियों को इस सूची में शामिल किए जाने से मामले में आरोपियों की संख्या अब 24 हो गई है । इन 24 में से 19 को पहले की गिरफ्तार कर लिया गया था और वे न्यायिक हिरासत में हैं । इनमें से पांच की गिरफ्तारी बुधवार को हुयी है।

केरल उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को मामले में आरोप पत्र दायर करने के लिए दी गई चार महीने की समय सीमा समाप्त होने से ठीक दो सप्ताह पहले गिरफ्तारियां हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\